कोटा से शहडोल जा रहे छात्र-छात्राओं को नगर पालिका ने कराई खाना पानी की व्यवस्था!
दमोह (Corona Update) । कोविड-19 कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन ने यह आदेश जारी किया था,
कि जो भी छात्र-छात्राएं कोटा राजस्थान में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें वापिस लाने की व्यवस्था की जाए इसके तहत बसों द्वारा छात्र छात्राओं को उनके अपने गृह जिले में भेजा जा रहा है जिसमें 3 बसों द्वारा कोटा से शहडोल उमरिया जा रहे 65 छात्र छात्राओं एवं 7 स्टाफ को नगर पालिका दमोह द्वारा खाना एवं पीने के पानी की व्यवस्था मारुताल बाईपास पर कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रेखा पांचाल अधीक्षक ओंकार मिश्रा हरिअवतार पटेल मुकेश व्यास सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।