ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने देवास के नेमावर की घटित घटना को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दमोह। ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी दमोह ने देवास (Dewas) नेमावर थाना की घटित घटना को लेकर दमोह कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा। जिसमें इस मामले की जांच सीबीआई एवं फास्टट्रेक कोर्ट में चलाए जाने और अपराधियों को फांसी देने की मांग कि गई। आपको बता दे बीते दिनों पहले दबंग अपराधी सुरेंद्र चौहान ने अन्य मित्रो के साथ मिलकर दलित परिवार (Dalit Family) की महिलाओं से गैंगरेप (Gangrape) कर जघन्य अपराध किया और फिर एक ही परिवार के पांच लोगो को मौत के घाट उतार दिया। जिसमे 3 लोग नवालिग थे। इस घटना को अंजाम देने के बाद सुरेंद्र चौहान ने मृत शवो को अपने खेत में गाड़ दिया जो पुलिस को 47 दिन बाद शव (Death Body) बरामद हुए। आगे बताया कि इस घटना में पुलिस 47 दिन तक आख़िर क्या करती रहीं इसमें कही न कही आपराधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त था जिससे लेट कार्यवाही हो पाई इसलिए देवास पुलिस (Dewas Police) अधीक्षक और नेमावर थाना प्रभारी को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में बी.डी बावरा, जिला अध्यक्ष डी.के धर्मेंद्र रोहित, जिला महामंत्री गौरव रोहिताश, उपाध्यक्ष अजय राज, प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुबोध राही, संजय रोहिताश एवं अन्य लोगो की उपस्थिति रही।