दमोह स्वसहायता समूह से जुड़कर डेरी व्यवसाय में आत्मनिर्भर बनी महिला।

Damoh Today News : केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर ( self sufficient woman ) बनाने के लिए विभिन्न तरह कि योजना ( government schemes ) चला रही है. स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं को रोजगार व स्वरोजगार योजना के द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. स्वयं सहायता समूह ( self help group ) से जुड़ कर कुछ महिलाओं ने अपना खुद का रोजगार शुरू कर दिया है।

ऐसे ही दमोह जिले की तहसील बटियागढ़ के ग्राम बसिया निवासी रामसखी ने बताया हैं कि वह कुबेर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुईं है। इस स्वसहायता समूह में जुड़ने के बाद उन्हें जो अनुदान राशि प्राप्त हुई, उससे उन्होंने पशुपालन करने के लिये एक छोटी सी भैस की पड़िया खरीदी, उसके बाद से अभी तक उनके पास कुल 5 भैस हो चुकी हैं।

जिसमें से दो भैंस 4 लीटर दूध सुबह और 4 लीटर दूध शाम को देती है। दूध बेंचने से उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। वे कहती हैं इस काम सें मैं बहुत खुश हूं, घर का खर्चा भी अच्छे से चल रहा है। रामसखी ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi ) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj ) को धन्यवाद दे रही हैं। वे कहती है सरकार आगे भी ऐसी ही योजनाएं चलाती रहे जिससे महिलाओं का विकास होता रहे।

Exit mobile version