Damoh aganwadi bharti 2023 : दमोह जिला अंतर्गत संचालित बाल विकास परियोजना दमोह ( mahila bal vikas damoh mp) ग्रामीण में 7 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 3 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों ( recruiment of anganwadi vacancies damoh) कि पूर्ति के लिए पांत्र महिलाओं के आवेदन पत्र 9 मई तक कार्यालयीन समय प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना दमोह ग्रामीण में आमंत्रित किए गए हैं। दमोह ग्रामीण में 07 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 03 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद रिक्त इस संबंध में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास परियोजना दमोह ग्रामीण ने बताया उक्त पद पूर्णत: अस्थायी एवं मानदेय आधारित है।
परियोजना अधिकारी ने बताया दमोह ग्रामीण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु केन्द्र लांजी (ग्राम पंचायत इमलियालांजी), कुंआखेड़ा (ग्राम पंचायत कुंआखेड़ा), कौरासा (ग्राम पंचायत बरवांसा), गुंजी (ग्राम पंचायत गुंजी), सूखी पिपरिया (ग्राम पंचायत खैरूआ) जमुनिया हजारी (ग्राम पंचायत जमुनियाहजारी) एवं दसोंदा (ग्राम पंचायत दसोंदा) तथा आंगनबाड़ी सहायिका हेतु केन्द्र बांदकपुर (ग्राम पंचायत बांदकपुर), आमचौपरा (ग्राम पंचायत आमचौपरा) एवं हथना (ग्राम पंचायत हथना) केंद्रो के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है।
आवेदन हेतु नियम व शर्ते:
परियोजना अधिकारी ने बताया आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र से उसी राजस्व ग्राम एवं शहरी क्षेत्र से उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिये। 01 जनवरी 2023 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं एवं सहायिका के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 05वीं है। संबंधित पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची अनिवार्य रूप से संलग्न की जाये, ताकि अंको के निर्धारण में सुविधा हो सके।
संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णत: भरे आवेदन पत्र मय आवश्यक सहपत्रों एवं हस्ताक्षर, सत्यापन सहित एकीकृत बाल विकास परियोजना दमोह ग्रामीण कार्यालय में प्रस्तुत करेंगी। आंगनवाड़ी केन्द्रवार ग्राम/वार्ड में वास्तविक रिक्त पद की जानकारी एवं नियम, निर्देश, शर्ते, आवेदन का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताए संबंधी विस्तृत जानकारी संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय से प्राप्त की जा सकती है।
आंगनवाड़ी रिक्ति 2023 के लिए पात्रता :
शैक्षिक योग्यता – आंगनवाड़ी रिक्ति में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5 वीं 12 वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं आयु सीमा:- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष या अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज :
- अधिवास प्रमाणपत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आवेदन पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग आदि पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र आवेदन फार्म