Trending
दमोह के दो केंद्रों पर आयोजित होगी नीट की परीक्षा।

damoh today news : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) नई दिल्ली द्वारा 7 मई को दोपहर 2 बजे से 5.20 बजे तक नीट यूजी परीक्षा (Neet UG exam)
दमोह जिले के दो परीक्षा केंद्र (Damoh Neet exam center) डीएव्ही ज्ञानोदय विद्या मंदिर नरसिंहगढ़ (Gyanodaya Vidya Mandir – Narsingharh) तहसील पथरिया तथा गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी।
संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव ने दमोह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह व पथरिया से कहा है कि अनुभाग अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों पर नियत परीक्षा तिथि को आवश्यक व्यवस्थाएं तथा निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।