मध्य प्रदेश में शिक्षक के 18527 पदों पर निकली भर्ती इस तारीख़ से भरे जाएंगे फार्म

MP Teacher Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश के बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है, दरअसल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने हाई स्कूल चयन परीक्षा के तहत शिक्षकों के पदों पर भर्ती (MPESB Teacher Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

       इन तारिखों का रखें ध्यान :

इस भर्ती के तहत राज्य के शिक्षा और आदिवासी विभाग में खाली पदों को भरा जाएगा। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मैथ्स, जूलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, कॉमर्स, एग्रीकल्चर और होम साइंस सहित कई विषयों के लिए वैकेंसी मौजूद है।

क्या होगी आयु सीमा :

कैसा होगा आरक्षण :

सिलेक्शन का क्या होगा प्रोसेस :

भर्ती के लिए 2 लेयर परीक्षा होगी इस परीक्षा में वो अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता पास की है. इसके अलावा इसमें किसी और के शामिल होने की पात्रता नहीं होगी. यानी अब प्रदेश में शिक्षकों के भर्ती के लिए केवल दो परीक्षाएं होंगी।

Exit mobile version