Damoh Collectorate Data Entry Operator Recruitment 2023: दमोह कलेक्टर कार्यालय में निकली भर्ती ये है आवेदन की आखिरी तिथि

Damoh Collectorate Data Entry Operator Recruitment 2023: दमोह कलेक्टर कार्यालय में सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए भर्ती कर रहा है। दमोह जिले (Damoh District) में अनुबंध के आधार पर कार्यालय सहायक (Office Assistant) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित किए जाते हैं। योग्य उम्मीदवार एमपी कलेक्टर कार्यालय दमोह भर्ती (MP Collector Office Damoh Recruitment) के लिए 30 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

ये होगी भर्ती प्रक्रिया :

दमोह, मध्य प्रदेश कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद के लिए आवेदन कर सकते हैं हालाकि केवल मध्य प्रदेश के निवासी एमपी कलेक्ट्रेट दमोह (Damoh Collectorate) 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। मध्य प्रदेश डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती (MP Data Entry Operator Recruitment) के तहत आवेदक की भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी। चयनित आवेदक को 22770 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। आवेदक को मंहगाई एवं अन्य भत्तों का भुगतान नहीं किया जायेगा। आवेदक के पास मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

आवेदकों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और सीपीसीटी सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास MSOffice और डेटाबेस सॉफ्टवेयर में 03 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

Damoh Collectorate Data Entry Operator Recruitment 2023

आवेदक की आयु सीमा:

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों की आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी,इसके अलावा सरकार द्वारा कुछ श्रेणियों को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी। अगर फीस की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदक को 100/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। और उम्मीदवार का चयन डॉक्यूमेंट्री टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

Click here to Download: Damoh operator recruitment 2023 notification pdf download

Click here to Online Apply: Damoh Collectorate Data Entry Operator Recruitment 2023 Online Apply

Back to top button
Sweet bonanza demoTürkiye Escort, Escort Bayanmarmaris escortDemo slot oynaBahçeşehir escortgüneşli escort bayanizmir escortizmir escortmaltepe escortBursa Escortcasino sitelerideneme bonusu veren sitelerSütunlar güncellendi.
DeselerMasal OkuMasallar OkuEtimesgut evden eve nakliyatantalya haberNasrettin Hoca FıkralarıMasallarMasallartuzla evden eve nakliyatSütunlar güncellendi.