आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के 03 एवं सहायिका के 02 पद भरने हेतु आवेदन पत्र मांगे गए
दमोह। जिला अंतर्गत संचालित बाल विकास परियोजना दमोह ग्रामीण में 03 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं यथा ग्राम पड़रिया, हिण्डोरिया वार्ड-12 केन्द्र क्रमांक -47 एवं ग्राम हथनी तथा 02 आंगनबाड़ी सहायिकाओं यथा ग्राम खमखेरा एवं ग्राम पड़रिया के पद पूर्णत: अस्थायी एवं मानदेय आधारित की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के आवेदन 22 जुलाई 2021 तक कार्यालयीन समय पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 5 बजे तक परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना दमोह ग्रामीण में आमंत्रित किये गये है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ने कहा है इन पदों की पूर्ति के लिये नियम व शर्ते जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकेंगी।