दमोह में दुकानदार की प्रताड़ना से तंग हारकर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान।

Damoh Today News: दमोह के सागर नाका चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हिरदेपुर के समीप एक युवक की ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस के द्वारा 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक के पास से तीन पेज का सोसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने दुकान के संचालक पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं जहां वह काम करता था। मौत के बाद स्वजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिसके बाद स्वजन शव को लेकर रवाना हो गए। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
सुसाइड नोट से सामने आया पूरा मामला :
आपको बता दें कि नोहटा थाना के बनवार गांव निवासी कृष्ण भूषण अहिरवार 30 वर्ष दमोह में सागर नाका चौकी के पीछे हिरदेपुर में परिवार के साथ रहता था और बकौली चौक में कृष्णा सेल्स में काम करता था। गुरूवार की दोपहर युवक ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा मौके पर पहुंची और घायल कोजिला अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से सोसाइड नोट मिलने की बात सामने आ रही है।
जिसमें बताया गया कि वह कृष्णा सैल्स पर कार्य करता है और उसे पिछले कई महीने से दुकान संचालक के द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है और चोरी के झूठे आरोप में फसाया जा रहा है। एक कागज पर उससे लिखवाया गया कि 11 मई तक 25000 की राशि वह चुकाएगा नहीं तो उस पर चोरी का मामला दर्ज करा दिया जाएगा। युवक के स्वजनों ने आरोप लगाया कि दुकान संचालक ने उनके बेटे की चैन और अंगूठी भी रख ली है और दुकानदार की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है। युवक की मौत के बाद समाज के लोग बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया और न्याय दिलाने के नारे लगाए गए।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसबल पहुंच गया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव को लेकर चले गए। सागर नाका चौकी प्रभार गरिमा मिश्रा ने बताया कि एक युवक के ट्रेन से टकराने की सूचना मिल थी जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई स्वजनों द्वारा एक दुकानदार पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसकी जांच कर आगे की कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।