दमोह में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने पर मचा बवाल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए जांच के आदेश।

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह में गंगा जमुना स्‍कूल का पोस्‍टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने हुऐ दिखाया गया है। इस पर हिंदू संगठनों द्वारा कड़ी आपत्‍ति जताए जाने के बाद अब सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने दमोह पुलिस अधीक्षक को इस प्रकरण की पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा करने के दौरान गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है। जांच में उनके परिवारवालों ने इस तरह की शिकायत नहीं की है। इसके बावजूद हमने पुलिस अधीक्षक को इस मामले में गहन जांच करने के लिए कहा है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण ने दिए जांच के आदेश :

वहीं हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस पूरे मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने दमोह कलेक्टर-एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले में एक स्कूल द्वारा हिंदू और अन्य ग़ैर मुस्लिम बच्चियों को स्कूल यूनीफ़ॉर्म के नाम पर जबरन बुर्का व हिजाब पहनाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर दमोह व पुलिस अधीक्षक दमोह को निर्देश प्रेषित किए जा रहे हैं।

विवादित पोस्टर पर स्कूल प्रबंधन ने साधी चुप्पी :

वही दमोह के गंगा जमुना स्कूल में एमपी बोर्ड की टॉपर लड़कियों को हिजाब पहने दिखाए जाने पर लोगों ने सवाल किया तो स्कूल प्रबंधन ने इस मामले पर चुप्पी साध ली, सवाल ये की स्कूल प्रबंधन से इतनी बड़ी गलती आखिर क्यू हुई कही इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है, फिलहाल ग्रहमंत्री के आदेश पर दमोह पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी हुई है।

Exit mobile version