दमोह में चलती बस में टूटी फर्स से नीचे गिरा मासूम टायर के नीचे दबने से हुई दर्दनाक मौत।

Damoh Today News : मध्य प्रदेश में बस हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। जिससे आए दिन हादसे हो रहें। शुक्रवार को दमोह जिले में एक खस्ताहाल बस ने एक घर का चिराग बुझा दिया, जानकारी के अनुसार दमोह- छतरपुर मार्ग पर शुक्रवार कि सुबह अपनी दादी के साथ बस से सफर कर रहे एक मासूम बच्चे की बस के अंदर बने छेद से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा गांव के बरखेड़ा तिराहा के पास हुआ। हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेंद्र कंपनी की बस में मासूम बच्चा अपनी दादी के साथ सफ़र कार रहा था, इसी दौरान बस का फर्श और पटिया अचानक टूटने से बच्चा छेद में से गिरकर सीधे सड़क पर आ गया और बस का पहिया चढ़ने से बच्चे की मौत हो गई। दादी और अन्य यात्रियों में ड्राइवर को आवाज दी थोड़ी दूर जाकर बस रुकी हादसा इतना वीभत्स था कि, सड़क पर खून ही खून पड़ा हुआ था।
देशराज सिंह ने बताया कि मेरा चार वर्षीय बेटा हेमंत अपनी दादी के साथ रिश्तेदारी में कारीजोग खेजरा गांव आया था। शुक्रवार सुबह वापस अपने गांव कुड़ीला आ रहा था। दमोह से छतरपुर जा रही शैलेंद्र ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में मासूम नरसिंहगढ़ से अपनी दादी के साथ सवार हुआ था। इसी बीच चैनपुरा के आगे बरखेड़ा तिराहे के पास अचानक बस के फर्श में हुए छेद पर ढका पटिया टूट गया और हेमंत बस के नीचे गिर गया और ऊपर से बस का पहिया चढ़ने से सिर कुचल गया। दादी के चिल्लाने के बाद बस रोकी। लोगों की सूचना पर पहुंचे एसआइ पीडी दुबे ने निरीक्षण कर शव बटियागढ़ अस्पताल भेजा है। बताया कि बस को बटियागढ़ थाना के लिए रवाना किया है। जब्त करने की कार्रवाई जारी है।