Damoh Today News : दमोह जिले के हटा में बीती रात पति पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी,जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला हटा थाना क्षेत्र के लुहारी गांव का है। जहां बुधवार देर रात पति पत्नी ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जा रहा कि हरदयाल सिंह लोधी उम्र 58 वर्ष और भागगवती उम्र 55 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
बेटी के घर कथा सुनने गए दंपती :
बताया जा रहा कि दोनों मृतक पति पत्नी लुहारी गांव में अपनी बेटी के यहां श्रीमद्भागवत कथा सुनने लुहारी गांव आये हुऐ थे, जिसके बाद दोनों घर वापिस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की तो दोनों की लाश खेत में पड़ी हुईं मिली। जिसके बाद परिजनों ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस थाने में की पुलिस ने मौके ये वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।
खेत पर जहर की खाली शीशी मिली :
खेत में पति-पत्नी की लाश होने की सूचना मिलते ही हटा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की। पुलिस को दोनों के शवों के पास से एक जहर (सेल्फास) की खाली शीशी भी मिली है जिसके कारण ये आशंका जताई जा रही है कि, दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।