एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं व 12वीं रिज़ल्ट हुआ जारी दमोह जिले से एमपी टापटेन सूची में 7 बच्चों ने मारी बाजी।

MP Board result 2023: एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार बच्चों के लिए समाप्त हो गया है। आज मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एक कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने 12.30 बजे इसे भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में प्रदेश का परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें दमोह जिले के सात बच्चों ने कक्षा 10वीं की प्रवीण्य सूची में स्थान पाया है, जिससे जिले का शिक्षा विभाग भी खुश नजर आ रहा है।

दमोह के 7 बच्चें टॉप टेन की लिस्ट में शामिल हुए :

दमोह जिले से कक्षा दसवीं में एमपी टापटेन सूची में 7 बच्चों ने बाजी मारी हैं, 10वीं में सृजन जैन पिता बिजेंद्र जबेरा व कृतिका घोषी सुदामा तेंदूखेड़ा ने 490 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवा स्थान पर रहे। इसी तरह हीरालाल इमरत अहिरवार ककरा के 489 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 6वां स्थान, प्रभावती पिता राजकुमार कुसमरिया पथरिया 488 सांतवा स्थान, अजय कुमार तीनगुल्ली दमोह ने 487 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान पाया और संजना संतोष पटैल कानेकटर भवन दमोह और रूचि साहू पिता अशोक सशिमं जबेरा 485 दसवें स्थान पर रहीं।

 इसी तरह कक्षा 12वीं में पीयूष पिता संजय असाटी निवासी जबलपुर नाका ने कृषि संकाय विषय से और उत्कृष्ट विद्यालय दमोह से अध्ययनरत छात्र ने 474 अंक प्राप्त कर 94.8 प्रतिशत प्राप्त किए हैं और प्रदेश में पांचवें नंबर पर रहे हैं। अब यह बीटेक करने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा संकल्प असाटी नवजाग्रति स्कूल दमोह और प्राची व्यास ने भी प्रदेश में टापटेन सूची में अपना नाम दर्ज किया है।

Exit mobile version