लाड़ली बहना योजना की लिस्ट प्रत्येक ग्राम पंचायत मे चस्पा की जाये – दमोह कलेक्टर

Damoh News : दमोह लाड़ली बहना योजना के अतंर्गत सूची को प्रत्येक ग्राम पंचायत मे चस्पा कर दी जाये। साथ ही दिये गये निर्देशों के तहत आपत्त्यिों का निराकरण कर लिया जाये। 08 जून को लाड़ली बहना योजना ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने समय-सीमा के दौरान दिये।
उन्होंने कहा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत एक उत्सव की तरह मनाया जायेगा। दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे। सभी सीएमओ, सीईओ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सीएमओ और सीईओ से आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बटवारा सहित अन्य प्रकरणों को जनसेवा अभियान में निराकरण कर उन्हें दर्ज किये जाये। साथ ही उन्होंने सीम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट सहित अन्य प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक उपंरात कलेक्टर ने मिशन लाईफ योजनातंर्गत पर्यावरण बचाव की शपथ दिलाई।