Trending

कड़ी मेहनत और लगन से दमोह जिले के युवा का यूपीएससी में हुआ चयन पाई 450वी रैंक

Damoh News : हो अगर हौसला, चाहे राहे कठिन कितनी भी हो, परिश्रम से मुसाफिर मंजिल पा ही लेता है। दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के एक छोटे से गांव बेली के नौजवान ने वह कर दिखाया जो हर युवा का सपना होता है। बटियागढ़ ब्लॉक के ग्राम बेली के शिक्षक के बेटे 27 वर्षीय अनुभव जैन ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर देश के सबसे कठिन कहे जाने वाले यूपीएससी  सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता हासिल की है।

हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 के परिणामों में अनुभव जैन ने देश में 450वी रैंक हासिल कि है। जैसे ही संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परिणाम घोषित हुए एवं अनुभव का स्थान देख कर उनके गांव में जश्न सा माहौल निर्मित हो गया। माता-पिता सहित अन्य रिश्तेदारों द्वारा अनुभव को बधाइयां देने का क्रम शुरू हो गया।

 बेटे की सफलता की खबर सुनकर माता अर्चना जैन एवं पिता महेंद्र जैन की खुशी का पार नहीं रहा। एक छोटे से गांव से निकलकर आज अनुभव एक बड़े अफसर बनने जा रहे है। अनुभव के पिता प्राइमरी टीचर है। अनुभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित पूरे परिवार को दिया है। अनुभव ने कहा कि माता-पिता एवं दादा दादी के आशीर्वाद से ही मुझे ये सफलता मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button