दमोह में 1 सप्ताह के अंदर GST की टीम ने मारा दूसरा छापा मिली गड़बड़ी

Damoh News today: दमोह में 1 सप्ताह के भीतर जीएसटी टीम (GST Team raid) ने दूसरी बार छापामार कार्रवाई की है। जिसके बाद से ज़िले के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एंटी इवेजन सतना जीएसटी की टीम ने मंगलवार को दमोह के सिंह हार्डवेयर पर छापा मारा और कागजात की जांच पड़ताल पूरे दिन चलती रही। दो वाहनों में करीब आधा दर्जन से अधिक अधिकारी सिंह हार्डवेयर हाऊस के मालिक जसवंत सिंह सलूजा के निवास पर पहुंचे।
वहीं दूसरी टीम ने हार्डवेयर हाउस पर छापा मारा। दोनों टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। दुकानदार के निवास पर टीम को ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिनमें गड़बड़ी हो। लेकिन दुकान पर की गई कार्रवाई में प्राथमिक तौर पर अधिकारियों को गड़बड़ी मिली है। अतिरिक्त एंटी विजन कमिश्नर विवेक दुबे ने मीडिया को बताया कि उन्हें घर पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली, लेकिन दुकान पर जरूर गड़बड़ी सामने आई है।
दुकान पर जो माल पाया गया है, वह बहुत अधिक है। जबकि उसकी बिलिंग कम की है। कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक ने टीम को पूरा सहयोग किया। साथ ही माल की बिक्री भी चलती रही। दुबे ने बताया कि जांच पूरे दिन चलेगी, इसलिए अभी प्रारंभिक तौर पर कुछ नहीं कह सकते।