दमोह मे हुआ फर्जी गोलीकांड, दुश्मनो को फसाने युवक ने रचा था सड़यत्र पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार।

Damoh News : दमोह देहात थाना अंतर्गत 25 मई को मुश्की बाबा से पथरिया तिराहा के बीच गोलीकांड होने का मामला सामने आया था। जिसमें घायल शैलेंद्र अवस्थी को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तथा इस घटना में बृजेश पटेल एवं राघवेंद्र पटेल द्वारा गोली चला कर युवक शैलेंद्र अवस्थी को घायल किया जाना बताया गया था। वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। वहीं जांच के दौरान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के द्वारा इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शैलेंद्र अवस्थी का विवाद बृजेश पटेल से हुआ था। जिस कारण से शैलेंद्र अवस्थी ने बदला लेने के लिए अभिनेश ठाकुर, रवि प्रजापति, और जितेंद्र अवस्थी के साथ मिलकर ऐसी साजिश रची थी। जिसमें अवनीश ठाकुर द्वारा शैलेंद्र अवस्थी पर गोली चलाई गई थी।
वहीं देहात थाना पुलिस ने फरियादी और आरोपी के घर की तलाशी लेने पर घटना में प्रयुक्त देशी 12 बोर की पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक चाकू, 14 जिंदा कारतूस एवं 1 किलो 50 ग्राम गांजा जप्त किया है। साथ ही खून से सनी हुई चादर भी बरामद की गई है। कुल मिलाकर इस मामले में फरियादी द्वारा स्वयं ही इस घटना को अंजाम दिलाया गया था।