Damoh News : दमोह जिले के गंगा जमना स्कूल मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए गंगा जमुना स्कूल के प्रिंसिपल समेत 2 शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह गंगा जमुना स्कूल की प्राचार्य अपशा शेख ,स्कूल की मैथ टीचर अनस अतहर सहित स्कूल के चोकीदार रुस्तम अली को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। यहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही बीती रात में की गई कार्रवाई के दौरान मामले में धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं को भी बढ़ाया गया है।
रविवार होने की वजह से जिला न्यायलय में सिर्फ सीजेएम कोर्ट खुला था जहां सीजेएम जितेंद्र नारायण सिंह ने तीनों की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 24 जून को होनी है। आरोपियो के वकील अनुनय श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस ने दर्ज मामले में एक धारा का और इजाफा किया है। वही आज रविवार होने की वजह से सेशन कोर्ट बन्द है लिहाजा कल यानी सोमवार को अपील की जाएगी। दूसरी तरफ जिले के एसपी राकेश सिंह के मुताबिक फिलहाल तीन आरोपी पकड़े गए हैं, वहीं शेष आरोपियो की तलाश की जा रही है।
आपको बता दें कि बीते दिनों ही दमोह के गंगा जमुना स्कूल के हिजाब पोस्टर मामले में बाल संरक्षण आयोग द्वारा बड़ा खुलासा किया था। आयोग द्वारा जांच के आधार पर लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके अनुसार बताया गया है कि गंगा जमुना स्कूल के अंदर स्थित मस्जिद के लिए गुप्त रास्ता बनाया गया था। इस मामले में 11 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।