दमोह में पकड़े गए छतरपुर के हथियार बंद बदमाश कट्टे की नोक पर देते लूट की वारदात को अंजाम।

Damoh Today News : शनिवार की देर रात रजपुरा और बटियागढ़ थाना क्षेत्र में दो जगह पर लूट की घटनाओं का पुलिस ने सोमवार खुलासा किया। इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान व हथियार बरामद किए हैं।
इस पूरे मामले का एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने हटा पुलिस थाना में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात 2 मोटर साइकिलो पर सवार 6 अज्ञात अपराधियो के द्वारा बटियागढ़ से सादपुर मगरोन की ओर जानें वाली मुख्य मार्गो पर राहगीरों पर लाठी डंडों और देशी कट्टे से फायर कर डरा धमकाकर कर उनकी मोटर साइकिल व नकदी रूपए मोबाईल लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया था।
पुलिस ने मोबाईल की लोकेशन के आधार पर रविवार की रात होने तक 5 आरोपीयों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर लूटी गई संपत्ति और घटना में इस्तेमाल किए गए हाथियारो को जब्त किया हैं। ये सभी आरोपी छतरपुर जिले के हैं, जिनके नाम इस प्रकार है।
महेंद्र ऊर्फ छोटू पिता मानसिंग लोधी निवासी वार्ड नं 3 बक्सवाहा, नीलेश पिता तुलसीराम गंधर्व निवासी वार्ड नं 3 बक्सवाहा याकूब ऊर्फ मोगली पिता कय्यूम खान निवासी वार्ड नं 3 बक्सवाहा, कल्याण सींग पिता घुमन सींग लोधी निवासी वार्ड नंबर 3 बक्सवाहा सभी जनकपुर मोहल्ला हरी सींग पिता नत्थू सींग लोधी निवासी ग्राम बगरोदा थाना बक्सवाहा ज़िला छतरपुर को गिरफ्तार किया है। हालाकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।