दमोह में खुलेगा मेडिकल कॉलेज शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी।

Damoh News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक (shivraj cabinet meeting) में मंगलवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में कला संस्कृति के संरक्षण और विस्तार के लिए राज्य सरकार ने कलाकारों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाई है। आज की बैठक में कलाकार कल्याण कोष नियम-2023 जारी करने की स्वीकृति दी गई।

इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि वन्य प्राणियों से होने वाली जनहानि पर मिलने वाली अनुग्रह राशि को बढ़ा कर दोगुना किया जाए। नए नियमों के मुताबिक ऐसे मामलों में अब आठ लाख रुपये दिए जाएंगे। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के कल्याण और उनकी बेहतरी के लिए संकल्पित भाव से निरंतर प्रयासरत है। इसी प्रतिबद्धता को विस्तार देते हुए प्रदेश में अब स्टार्टअप नीति के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को भी महिलाओं के समान सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए स्टार्ट-अप नीति में संशोधन संबंधित स्वीकृति मिली है।

कैबिनेट ने दमोह के लिए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी :

इसके साथ ही मंत्रिमण्डल द्वारा दमोह में एमबीबीएस की 100 सीटों वाले नए (damoh medical college) मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। यहां मेडिकल कॉलेज खुल जाने से दमोह एवं समीपस्थ जिलों की जनता को चिकित्सकीय सुविधाओं का एक और उन्नत विकल्प उपलब्ध हो जाएगा। दमोह मे मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सरकार द्वारा 266.78 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के रेनोवेशन और मॉडिफिकेशन के लिए 85.35 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इस राशि से पावर ग्रिड सिस्टम में सुधार और अपग्रेडेशन किया जाएगा।

गंभीर बीमारियों का हो सकेगा इलाज :

यदि दमोह में मेडिकल कॉलेज बन जाता है तो जो मरीज दमोह से जबलपुर और सागर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए जाते हैं, उनके लिए इलाज की सुविधा दमोह में ही मिलने लगेगी। ऐसा होने से लोगों के किराया और समय की बचत भी होगी। गंभीर आपरेशन और बीमारियों का इलाज भी स्थानीय स्तर पर होने लगेगा। इसके लिए लोगों को नागपुर और मुंबई सहित अन्य बड़े स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी होगें।

Exit mobile version