दमोह : लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाई, 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते मनरेगा का कार्यक्रम अधिकारी गिरफ्तार।

Damoh Today News : एमपी लोकायुक्त पुलिस ने एक बार फिर भ्रष्ट अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है, दमोह जिले की पटेरा जनपद पंचायत में लोकायुक्त टीम ने एक भ्रष्ट अधिकारी सुदर्शन पटेल को गिरफ्तार किया है। जनपद पंचायत में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुदर्शन पटेल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त सागर को जनपद के अंतर्गत आने वाले गांव शिकारपुरा के सरपंच आनंद सिंह ने इसकी शिकायत की थी. इस आधार पर पंचायत में पदस्थ अधिकारी सुदर्शन सिंह पटेल के खिलाफ लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की।
फोटो अपलोड करने की एवज में मांगी थी रिश्वत :
शिकारपुरा गांव के सरपंच आनंद सिंह ने पोर्टल पर फोटो सत्यापित कराना चाहते हैं. इसके एवज में जनपद पंचायत में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुदर्शन सिंह पटेल उनसे 30,000 रुपए की मांग कर रहा था. इस पर उन्होंने सागर लोकायुक्त में जाकर शिकायत की. लोकायुक्त की टीम ने उनकी शिकायत की पुष्टि की और इसके बाद भ्रष्ट अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, इस दौरान लोकायुक्त की टीम सागर से पटेरा पहुंची. यहां सरपंच ने अधिकारी को 20 हजार रुपए दिए और लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सरपंच पहले भी चुके थे 10 हजार :
लोकायुक्त इंस्पेक्टर अभिषेक वर्मा के मुताबिक सरपंच 2 दिन पहले कार्यक्रम अधिकारी को 10 हजार रुपए दे चुके थे, इसके बाद उन्होंने लोकायुक्त से पूरे मामले की शिकायत की थी. इसी आधार पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिले में पहले भी लोकायुक्त बड़ी कार्रवाई कर चुका है. इसके बावजूद सरकारी अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।