Damoh Today News : दमोह जिले में लगातार कुछ व्यापारियों द्वारा टैक्स की चोरी की जा रही है। एक फिर ज़िले के नोहटा स्थित केजीएच गुटखा नामक कंपनी पर जबलपुर कि जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की। लगभग 14 घंटे तक चली इस कार्रवाई में टीम द्वारा कुछ दस्तावेजों को जब्त किया गया है। इसके साथ ही कंपनी को सील भी कर दिया है। आपको बता दें कि यहां गुटखा, सिगरेट व अन्य उत्पाद बनाने का कार्य इस कंपनी द्वारा किया जाता है। हालॉकि कंपनी के मालिक जीएसटी की टीम के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ और न ही कंपनी से जुड़े कोई दस्तावेज अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किए गए हैं।
2 साल से चल रही है कंपनी :
जानकारी के मुताबिक़ ज़िले के नोहटा में बीते 2 साल से केजीएच ग्रुप नाम की कंपनी चलाई जा रही है. इस ग्रुप में तीन कंपनियां काम करती हैं। जिनमें मसाला, बीड़ी और सिगरेट का उत्पादन किया जाता है. इस ग्रुप पर गुरुवार की शाम जबलपुर सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान 10 अधिकारियों की टीम नोहटा गांव स्थित केजीएच ग्रुप के दफ्तर पहुंची और पूरी रात जांच पड़ताल की।
ग्रुप की तीनों कंपनी को सील किया गया :
इसके साथ ही सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम फ़िलहाल रैड के दौरान मिले सभी दस्तावेजों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस जांच में कंपनी द्वारा जीएसटी चोरी कितने की हुई यह सामने आ सकेगा। इसके साथ ही जीएसटी विभाग की टीम ने बहरहाल ग्रुप की तीनों कंपनी को सील कर दिया गया है
ज़िले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नहीं की जांच :
जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी यहां जांच तक नहीं की जो खाद्य पदार्थ हैं, वह खाने लायक है या नहीं और न ही नारकोटिक्स विभाग ने कभी इस ओर ध्यान दिया हैं। मामला टैक्स चोरी का हो या कुछ और यह तो अधिकारियों के बयान के बाद ही सामने आएगा।