दमोह के गंगा जमुना स्कूल मामले में हुई असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री कहीं ये बात।

Damoh News : दमोह के गंगा जमना स्कूल में हिजाब और धर्मांतरण के मामले सामने आने के बाद अब हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। हिजाब से शुरू हुआ मामला अब इतना आगे बढ़ जाएगा, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। अब इसी मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो चुकी है, ओवैसी ने गंगा जमुना स्कूल पर किए जा रहे एक्शन को गलत बताया है। ओवेसी भाजपा को मुसलमान और हिजाब दोनों से नफरत है। कलेक्टर और एसपी की रिपोर्ट को भी नकार दिया। यह बात आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के कार्यक्रम के दौरान कहीं।
बच्चियों ने स्कार्फ पहना था : असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि स्कूल ने प्रचार किया कि हमारी बच्चियां अच्छे नंबर से पास हुईं। उसमें बच्चियों ने स्कार्फ पहना था, तो तुरंत सीएम ने कह दिया हम अपनी भांजियों और भतीजियों को जबरन हिजाब नहीं पहनने देंगे। उस स्कूल पर कार्रवाई ही कर दी गई। कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा कि सब गलत खबरें हैं, ऐसा कुछ है ही नहीं। फिर वहां स्याही फेंक दी गई, बोला गया तुमने गलत रिपोर्ट दे दी। ओवैसी ने कहा कि मुस्लमानों से नफरत है, हमारी बच्चियों को हिजाब में देखने के लिए नफरत है।
स्कूल के अंदर बनी मस्जिद रास्ते का हुआ खुलासा:
हाल ही में जब राज्य बाल आयोग के सदस्यों द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया था, तो उसमें स्कूल से मस्जिद की ओर जाने वाला एक गुप्त मार्ग भी टीम को मिला है। जिससे यह प्रतीत होता है कि छात्रों को इस्लामी प्रार्थना पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता था। वहीं, दूसरी ओर नर्सरी से ही छात्रों को इस्लाम से जुड़ी शिक्षा दी जाती थी। यह बात राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दमोह कलेक्टर एवं एसपी को लिखे अपने पत्र में कही है।