Damoh Today News : एमपी सीएम हेल्प लाइन में गलत जानकारी देकर प्रकरण क्लोज करने के मामले में दमोह नगर पालिका उपयंत्री के ऊपर निलंबन की गाज गिरने का मामला सामने आया है। इस मामले में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने नगर पालिका के उपयंत्री सुशील सोनी को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग के फॉरेस्ड गार्ड रोशन सिंह ने नल कनेक्शन लिए जाने के बाद भी पानी न मिलने की शिकायत की थी। सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत में बताया गया था कि उसके द्वारा विधिवत रूप से नल कनेक्शन लिया गया है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है।
उपयंत्री द्वारा प्रकरण का निराकरण यह कहकर कर दिया गया कि संबंधित ने शुल्क जमा नहीं किया है। जबकि पीड़ित ने जमा शुल्क की रसीद प्रस्तुत की थी। यह मामला सीएम समाधान में जा पहुंचा, जहां उपयंत्री सुशील सोनी द्वारा गलत जानकारी देकर शिकायत का निराकरण किया जाना गलत पाया गया।