दमोह : केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पहल पर 31 ग्रामों सहित 9 ग्रामों को मिलने लगेगा पानी।

Damoh News : केन्द्रीय खाद्य प्रसंकरण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पहल पर 31 ग्रामों को जल आपूर्ति में आने वाली बाधा अब समाप्त हो गई है। दमोह जिले के पंचमनगर बृहद सिचाई परियोजना के निर्माण के समय से ही 31 ग्रामों में जल आपूर्ति को लेकर कुछ व्यवधान उत्पन्न हो रहे थे। जैसे ही मामला संज्ञान में आया वेसे ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान से भेंट कर उक्त परियोजना में आ रहे गतिरोध को समाप्त करने की बात रखी।
दमोह जिले की पंचमनगर बृहद सिचाई परियोजना के उक्त मामले में “प्रत्येक खेत, प्रत्येक घर में जल” आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही थी इसे दूर करने केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल ने स्वयं प्रयास किये वहीं अपने अधीनस्थ अमले को माॅनीटरिंग के लिये लगाया, जिसके कारण अब यह बाधा पूरी तरह समाप्त हो गई है। अब छूटे हुए 31 ग्रामों सहित 9 ग्रामों को आने वाले समय में पानी मिलने लगेगा।
जिले की बृहद पंचम नगर सिंचाई परियोजना के मामले में मायसेम सीमेंट दमोह के द्वारा अपने क्षेत्र में उक्त सिंचाई परियोजना की पाइपलाइन को लेकर लगातार आपत्ति दर्ज कराई जा रही थी, केन्द्रीय मंत्री पटेल के हस्तक्षेप के पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया।
अपर सचिव जल संसाधन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों को दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में मुख्य अभियंता बोधी भोपाल द्वारा मायसेम डायमंड सीमेंट फैक्ट्ररी दमोह एवं कार्यकारी एंजेसी के साथ समस्या के समाधान हेतु बैठक लेकर जीएम-1 पाइप लाइन की पुनः समरेखित हाइड्रोलिक्स को अंतिम रूप दिया गया तथा मुख्य अभियंता बोधी भोपाल द्वारा परियोजना संचालक बीना पीएमयू, जल संसाधन विभाग सागर को आवश्यक कार्य कराने हेतु निर्देशित किया । परियोजना संचालक द्वारा कार्यकारी एंजेसी को शेष कार्य हेतु डायमंड मायसेम सीमेंट (प्रोपराइटर हायडलवर्ग) को अतिरिक्त एमएस पाइप की आपूर्ति हेतु कहा गया।
क्या है योजना, क्या हुआ परिवर्तन :
दमोह जिले के पंचमनगर बृहद सिचाई परियोजना से बिना विद्युत उपयोग के माइक्रो सिचाई हेतु जल प्रदाय करने वाली मध्यप्रदेश की प्रथम अग्रणी पचंमनगर बृहद सिचाई परियोजना है। बेबस नदी पर सागर जिले की बंडा तहसील में पगरा ग्राम के समीप पगरा 94.04 मिलियन घन मीटर (मि.घ.मी.) तथा निवारी ग्राम के समीप पंचमनगर बैराज 4.047 (मि.घ.मी.) जीवित जल भंडारण क्षमता का निर्माण कार्य पूर्ण है। जल उपयोग दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से उसी संग्रहित जल को खुली नहर द्वारा 9900 हेक्टर के स्थान पर गोपालपुरा टनल द्वारा भूमिगत उच्चदाब (प्रेशराइज्ड) पाइप नेट्वर्क के माध्यम से सागर एवं दमोह जिले की बंडा, पथरिया एवं बटियागढ़ तहसील के 97 ग्रामों की 25,000 हेक्टर (लगभग 2.5 गुना) सैच्य क्षेत्र मे सूक्ष्म सिंचाई तकनीकि स्प्रिंक्लर प्रणाली द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा।