Trending

दमोह : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयास से 3 रेलवे ओवर ब्रिज की मंजूरी मिली।

Damoh Today News : दमोह शहर के नागरिकों और राहगीरों को बाधा रहित यातायात मिलने लगेगा इसके लिए हरी झंडी मिल चुकी है। लंबे समय से चर्चा में बने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे और बाधाएं भी उत्पन्न हो रही थी लेकिन यह बाधा अब दूर हो गई है। तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद संबंधित विभाग शीघ्र ही कार्य करने की योजना पर कार्य कर रहा है। दमोह सांसद एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की लगातार अथक प्रयास से चलते दमोह को तीन रेलवे ओवरब्रिज की सौगात मिलने जा रही है

जिसमें लगातार चर्चाओं के साथ सर्वाधिक व्यस्त मार्ग मलैया मील फाटक है, जबकि आनु फाटक एवं हिंडोरिया मार्ग फाटक है। इन तीन रेलवे ओवरब्रिजों के निर्माण के बाद जहां एक ओर नगर से होकर पथरिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, हटा जाने वाले यात्रियों को मलैया मिल के पास रेलवे ओवरब्रिज बनने के कारण सुगमता होगी। वहीं बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र देव जागेश्वर नाथ के दर्शनों के लिए बांदकपुर जाने वालों को भी एक बड़ी सुविधा मिल जाएगी। जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर पहुंचकर बड़े बाबा के दर्शन अर्चन करने वाले लोगों के लिए हिंडोरिया मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के बनने के बाद भारी सुगमता होगी। बांदकपुर रेलवे स्टेशन के समीप आरओबी के निर्माण को स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

कहां-कहां होगा इन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण :

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के लगातार अथक प्रयास से दमोह जिले को तीन आर.ओ. बी. के निर्माण को हरि झंडी मिल गई है। दमोह नगर में दमोह पथरिया बीना कटनी रेल खण्ड के किलोमीटर 126/ 1-2 एल.सी. क्रमांक 58 पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। जिसकी लंबाई 1351 मीटर जिसमें 96.00 रेलवे का क्षेत्र सम्मिलित है। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 37 करोड 54 लाख 82 हजार है। वहीं हिंडोरिया पटेरा मार्ग में बीना कटनी रेल खंड के किलोमीटर 1133/8-9 के एलसी क्रमांक65 रेलवे ओवरब्रिज जिसकी लंबाई 738.48 मीटर जिसमें 63.48 रेलवे का भाग है। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 26 करोड़ 37 लाख57 हजार है। इसी क्रम में दमोह कटनी मार्ग में बिना कटनी रेल खंड के किलोमीटर 1136/9-10 के एलसी क्रमांक 67 पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए मंजूरी मिली है जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 27 करोड़ 36 लाख 42 हजार रुपए है। उपरोक्त तीनो रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर लगातार बाधाए आते रहे लेकिन केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा लगातार प्रयास किया गया, जिसका परिणाम है कि तीन रेलवे ओवरब्रिजों के निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है, शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

50 प्रतिशत रेलवे और 50 प्रतिशत मध्य प्रदेश सरकार व्यय करेगी :

इसी क्रम में दमोह जिले के दमोह बांदकपुर मार्ग पर बीना कटनी रेलवे सेक्शन के 1141/16-18 मे समपार क्रमांक 70 के एवज में आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य पहुंच मार्ग सहित जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति जिसकी लंबाई 1153.14 मीटर बांदकपुर रेलवे स्टेशन के समीप का यह रेलवे फाटक के निर्माण कार्य की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 48 करोड़ 51 लाख 91 हजार है। यह कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। जबकि प्रथम 3 ओवरब्रिजों के मामले में संबंधित विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है 50 प्रतिशत राशि रेलवे और 50 प्रतिशत राशि निर्माण में मध्य प्रदेश सरकार व्यय करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button