दमोह शराब दुकान पर हुए विवाद के दौरान आरोपियों ने फोड़ा होमगार्ड सैनिक का सिर।

Damoh Today News : दमोह ज़िले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके की अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। कुछ ऐसा ही मामला जिले के देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ में सोमवार की रात हुआ। जहां स्थानीय शराब दुकान पर कुछ लोगों के विवाद की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी के साथ होमगार्ड का सैनिक भी शराब दुकान पहुंचा था। इस विवाद को रोकने के दौरान आरोपितों द्वारा होमगार्ड सैनिक के सिर पर डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया और मौके से भाग निकले। जिस पर घायल सैनिक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
वहीं शराब दुकान के मैनेजर पवन शिवहरे ने बताया कि रात करीब 11 बजे नरसिंहगढ़ की शराब दुकान में कुछ लोग शराब लेने पहुंचे थे, नोट खराब था तो दुकानदार ने उन्हें दूसरा नोट देने के लिए कहा, इसी बात पर आरोपितों ने गालियां देना शुरू किया और फिर दुकान पर शराब लेने पहुंच रहे ग्राहकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस को हंगामे की सूचना दी गई। कुछ देर बाद दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित पुलिस के सामने ही लगातार गालियां दे रहे थे। कुछ देर के बाद आरोपित वहां से चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद दर्जनों लोग हथियार लेकर दुकान पर पहुंच गए और पत्थर मारना शुरू कर दिया।
घायल सैनिक कोमल अठया ने बताया कि ऐसी खबर मिली थीं कि शराब दुकान के पास कुछ लोग विवाद कर रहे हैं, मैं और मेरे साथी पुलिसकर्मी ओंकार पटेरिया दुकान पर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग गाली गलौज कर रहे हैं। उस समय तो आरोपित चले गए, लेकिन कुछ देर बाद दर्जनों की संख्या में कुछ लोग पहुंचे और उनपर हमला कर दिया। मुझ पर हमला करने वाला आरोपित कल्याणपुरा निवासी संजीव ठाकुर है जिसके साथ दर्जनों लोग थे। नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मनोज यादव का बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।