दमोह में सनकी दामाद ने कुल्हाड़ी से कि अपने ससुर की हत्या।

Damoh Today News : दमोह जिले के बटियागढ़ की केरबना चौकी के जलना गांव में बेटी-दामाद के घर आए 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा कि मंगलवार की देर रात दामाद ने कुल्हाड़ी से सोते समय वारकर सासुर कि हत्या कर दी है और मोके फरार हो गया। परिजन घायल अधेड़ को बटियागढ़ स्वास्थय केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मडियादो के चौराईया गांव के रामलाल आदिवासी 55 अपनी बेटी दसोदा के घर पर गांव जलना आए हुए थे। मंगलवार देर रात सोते समय दामाद गुड्डू आदिवासी ने हमला कर हत्या कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटी पिता के पास पहुंची तो वह घायल अवस्था में बिस्तर में लेटे थे। पुलिस घायल को बटियागढ अस्पताल लेकर पहुंची जहां मौत हो गई।
बटियागढ़ थाना प्रभारी सोनाली जैन ने बताया की गुड्डू आदिवासी ने अपने ससुर रामलाल आदिवासी की हत्या कर दी है और जंगल की ओर भाग गया है, जिसकी तलाश की जा रही है और बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। दामाद पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।