दमोह कल्लू ठेकेदार हत्याकांड के आरोपी भोपाल में पकड़े गए।

Damoh Today News : दमोह में 7 मई 2023 की शाम को ढिमरोला मोहल्ला निवासी मछली ठेकेदार कल्लू रैकवार की धारदार चाकू और गोली मारकर हत्या करने वालों को भोपाल में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपियों पर दमोह पुलिस ने 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। मामला दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के राधारमण मंदिर वाले मार्ग का है।
भोपाल पुलिस ने आरोपीयों को दबोचा :
इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान दमोह पुलिस ने पिपलानी थाने में आरोपियों के उनके इलाके में होने की सूचना दी। पिपलानी थाने की टीम आरोपियों को खोजते हुए आयोध्यानगर इलाके में पहुंची। इस पर टीम ने आयोध्यनगर थाने से संपर्क किया। इसके बाद दोनों थानो की टीमों ने मिलकर सर्चिंग शुरू की तो आरोपियों के विशाल हाइट्स में होने की जानकारी मिली। इन चारों आरोपियों में से एक का चाचा विशाल हाइट्स में नौकरी करता है।
इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके दोपहर के वक्त हजारी की तलैया, बजरिया के रहने वाले दीपक (30) पुत्र महेश बसोर और मथुरा (20) पुत्र बाबूलाल बसोर, गडरयाऊ मोहल्ला के रहने वाले राहुल यादव (27) पुत्र संतोष यादव और सौरभ वंशवर्ती (25) पुत्र महेश को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। पुलिस कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया की शनिवार सुबह 5 बजे ही भोपाल पहुंचे थे। भोपाल पुलिस ने अभिरक्षा की सूचना दमोह पुलिस को दी। इसके बाद दमोह पुलिस को आरोपियों को सुपुर्द कर रवाना किया है।