दमोह में रंगदारी वसूलने हथियार बंद बदमाशों ने मेडीकल स्टोर पर बोला धावा।

Damoh today News : दमोंह के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पठानी मोहल्ला में एक मेडिकल स्टोर पर गुरुवार रात करीब आधा दर्जन बदमाश धारदार हथियार लेकर आए और मेडीकल संचालक को हथियार दिखाते हुए रंगदारी वसूलने का प्रयास किया। यह पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी मेडिकल पर पहुंचते हैं और उनमें से पहले एक आरोपी धारदार हथियार काउंटर पर मारते हुए रख देता है। इस दौरान आरोपी अंदर बैठे मेडिकल संचालक से तेज आवाज में कुछ कहता भी है। इस दौरान मेडिकल संचालक काउंटर पर रखा आरोपी का हथियार उठा लेता हैं। कुछ देर बाद आरोपी काउंटर को पीछे धकेलता हैं और हथियार छीनने का प्रयास करता हैं।
इधर, बीच बचाव करते हुए मेडिकल पर काम करने वाले युवक साहिल खान को आरोपियों का हथियार हाथ में लग गया जिससे चोट लग गई। बहरहाल मेडिकल संचालक की शिकायत पर पुलिस द्वारा एक आरोपी को पकड़ने की जानकारी सामने आई है। साथ ही पुलिस ने धारदार हथियारों को भी जब्त कर लिया है। मामले में मेडिकल संचालक का कहना है कि आरोपी रंगदारी के रुपए वसूलने आए थे। पीड़ित के अनुसार आरोपी पहले भी धारदार हथियार दिखाकर रुपए मांग चुके हैं।