दमोह : चोरी के आरोपी को पकड़ने सूरत गई थी पुलिस बाथरूम से कूदने से आरोपी की हुई मौत

Damoh Today News : दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में खड़ेरी गांव के एक जैन मंदिर में दो साल पहले हुई चोरी का आरोपी गुजरात के सूरत में फरारी काट रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार करने बटियागढ़ थाना की केरबना चौकी पुलिस सूरत गई थी। वहां आरोपी बाथरूम जाने के बहाने खिड़की से कूद गया और उसकी मौत हो गई। आरोपी का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव गांव लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया। दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने इस मामले में केरबना चौकी प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है।
आरोपी नरेंद्र पिता नत्थू लोधी (27) निवासी गूगराकला के द्वारा बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ेरी गांव में साल 2021 में जैन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। तभी से यह आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन हजार रुपये का इनाम रखा था। आरोपी के सूरत में होने की जानकारी दमोह पुलिस को मिली थी, जिसे गिरफ्तार करने के लिए बटियागढ़ थाना क्षेत्र की केरबना चौकी प्रभारी योगेंद्र गायकवाड़ सहित दो पुलिसकर्मी तीन दिन पहले सूरत गए थे। वहां जाकर पता चला कि आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा है।