दमोह में मछली ठेकेदार की गोली मारकर हत्या।

Damoh Today News : दमोह में एक मछली ठेकेदार ( fish trader) की गोली मारकर हत्या ( shoot dead in damoh ) कर दी गई यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के राधारमण मंदिर वाले मार्ग का है। यहां शनिवार शाम करीब 6.45 बजे नकाब पहनकर पहुंचे बाइक सवार युवकों ने पहले मछली ठेकेदार कलू रैकवार पर चाकू और अन्य हथियार से हमला किया। इसके बाद गोली मार दी इस घटना के बाद कुछ लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

पुलिस को खबर मिली है एक बाइक पर दो लोग दमोह देहात थाना क्षेत्र की ओर भागे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस नाकाबंदी कर रही है। वहीं दमोह एसपी राकेश कुमार ने कहा कि आरोपियों की तलाश में पार्टी भेजी गई है।

घटना गंभीर किस्म की है, इस वारदात में तीन लोगों के नाम सामने आए है। हालाकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है यह गोलीकांड किस बात को लेकर हुआ है और आरोपी कौन है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version