दमोह में प्रोफेसर की अश्लील हरकतों से परेशान छात्रा ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

Damoh Today News: दमोह जिले के तेंदूखेड़ा कॉलेज की छात्रा ने प्रोफेसर की छेड़खानी से तंग आकर खुद को आग लगा ली. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में छात्रा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर लड़की की मां ने कॉलेज के प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मां का कहना है कि प्रोफेसर उसे पिछले एक साल से परेशान कर रहा था. इस बार परीक्षा में चेकिंग के नाम पर उसके गलत हाथों से छुआ. इन सबसे तंग आकर बेटी ने यह कदम उठाया है. मामले को लेकर दमोह एसपी का कहना है कि वह इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. दोष सिद्ध होते ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, घटना 13 अप्रैल सुबह की है. तेंदुखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती ने आत्मदाह की कोशिश की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. तब तक युवती को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भर्ती करा दिया गया था. उसके बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर भेज दिया गया. मामले की गंभीरता को देख दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने छात्रा के बयान लेने के लिए पुलिस अधिकारी को जबलपुर भेजा. उनका कहना है कि इस मामले के हर पहलू की जांच की जाएगी।