दमोह पुलिस ने पकड़ा गया फर्जी रजिस्ट्री करने वाला गिरोह दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Damoh Today News : जिले में (damoh) लगातार फर्जी रजिस्ट्री (fake registrey gang) करने वाला गिरोह सक्रिय था जिसके बाद दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह (damoh sp) के निर्देश पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गिरोह को पकड़ा गया है। इस संबंध में हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया 12 सितंबर 22 को ग्राम सोजना निवासी प्रार्थी विशाल कुर्मी द्वारा हटा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि ग्राम सोजना पटवारी हल्का नंबर 397/1 रकवा 4.60 को अनावेदक भानू बडकुल निवासी पटेरा, भानू लोधी निवासी बरखेरा बैस एवं अन्य द्वारा मेरी उक्त जमीन के फर्जी दस्तावेज एवं मेरे नाम का फर्जी आधार कार्ड( fake aadhar card ) तैयार कराकर बेच दी है।
शिकायत आवेदन जांच उपरांत पुलिस ने आरोपित भानू बडकुल निवासी पटेरा, भानू लोधी निवासी बरखेरा बैस एवं अन्य के विरुध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार दो सितंबर 22 को फरियादी राहुल सिंह राजपूत निवासी छेवला दुबे द्वारा आरोपित हनुमत सिंह, पवन सिंह एवं गौरव जैन द्वारा उसकी ग्राम छेवला दुबे स्थित 1.60 हेक्टेयर भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करने की रिपोर्ट पर थाना रनेह में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर हटा थाना क्षेत्रांर्तगत प्रकरण में भानू लोधी निवासी बरखेरा बैस एवं पवन सिंह लोधी निवासी ग्राम बरखेरा बैस द्वारा फरियादी विशाल पुत्र धनीराम निवासी सोजना का फर्जी आधार कार्ड बनबाकर फरियादी के जमीन की खसरा बीमा की नकल निकलवाई। उक्त आधार कार्ड एवं खसरा बीमा की नकल से आरोपित पवन सिंह द्वारा विशाल पुत्र धनीराम बताकर फर्जी बंदी वही बनवाई गई। उक्त फर्जी दस्तावेज तैयार कर भानू बडकुल निवासी पटेरा के सहयोग से 29 अप्रैल 22 को फरियादी की ग्राम सोजना स्थित उपरोक्त जमीन में से 2.40 हेक्टेयर जमीन एवं दिनांक 17 जून 22 को शेष 2.20 हेक्टेयर जमीन बेच लाखों रुपयों में बेचकर रुपये प्राप्त किये थे। वहीं स्नेह क्षेत्रांर्तगत आरोपित हनुमत सिंह, पवन सिंह एवं गौरव जैन द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर चार जुलाई 2022 को लाखों रुपये में जमीन बेच कर क्रेताओ से पैसे प्राप्त किए थे।
प्रकरण के आरोपित भानू लोधी, हनुमत सिंह एवं पवन सिंह लोधी घटना दिनांक से ही फरार थे। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपितों की निरंतर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान में हटा एवं स्नेह पुलिस द्वारा रविवार को शातिर आरोपित भानू प्रताप लोधी निवासी बरखेरा बैस एवं पवन सिंह लोधी निवासी बरखेरा बैस थाना पटेरा को एवं सोमवार को आरोपित हनुमत सिंह निवासी बडागांव थाना हटा को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपिताें को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।