दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता लाखों के जेवर नगदी सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

Damoh Today News : दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था इसी दौरान थाना प्रभारी कोतवाली विजय सिंह राजपूत द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर 15 अप्रैल को दो आरोपी मोहिसिन पिता कल्लू कुरैशी 20 निवासी कसाई मंडी एवं राजा बाबू उर्फ उसमान पिता आयूब खान 20 निवासी नूरी नगर दमोह को संदेह के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा दस्तयाव व पूछताछ करने पर थाना कोतवाली के चार अपराधो में क्रमशः अप.क्र. 53/23 धारा 457,380 ताहि, अप.क्र. 102/23 धारा 457.380 ताहि अप.क्र. 120/23 धारा 457, 380 ताहि अप.क्र. 324 / 23 धारा 457, 380 ताहि, में चोरी करना कबूल किया। जिनसे सोने चाँदी जेवरात व नगदी कुल 4, 45000 रुपए जप्त किये गये। आरोपी मोहसिन के विरूद्ध पूर्व से ही 10 अपराध पंजीबद्ध हैं। एवं आरोपी राजा बाबू के विरूद्ध भी पूर्व से दो अपराध पंजीबद्ध है दोनों आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

इस कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय राजपूत, उ.नि रोहित द्विवेदी, प्रियंका पटेल, अलजार सिंह, सउनि गोविन्द सिंह, सउनि रघुवीर सिंह, सउनि प्रेमसिह, प्रधान आरक्षक अनिल गौतम, प्रधान आरक्षक राकेश अठ्या आरक्षक नवीन आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्णकुमार, आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक बाबू, आरक्षक आयुष, महिला आरक्षक इंदु महिला आरक्षक शिखा, महिला आरक्षक रितिका, महिला आरक्षक साक्षी का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version