दमोह : सोता रहा मकान का मालिक और दीवार तोड़कर 90 हजार रुपए चुरा ले गए चोर।

Damoh Today News : दमोह जिले में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ताज़ा मामला जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंग्रामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत सगोड़ी खुर्द का यहां घर के लोग सोते रह गए और चोरों ने मकान की दीवार को तोड़कर उसमें रास्ता बनाकर अंदर घुसकर चोरी कर ली।
जानकारी के मुताबिक़ प्रशांत तिवारी-निशांत तिवारी के घर में दीवार की ईंटे निकालकर चोर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान के बाहर खाली पड़े प्लाट से लोहे की रॉड से मकान के करीब पांच फिट मोटी दीवार को तोड़कर सुरंग बना डाली और घर के अंदर सो रहे मकान मालिक को इसकी खबर तक नहीं लगी और सुबह जब परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तो होश उड़ गए।
पीड़ित परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया है, प्रशांत तिवारी ने बताया, सभी लोग घर में सो रहे थे मकान के पीछे की दीवार तोड़कर सुरंग से घर में घुसे अज्ञात चोर करीब 90 हजार नकदी चुराकर फरार हो गए हैं। वारदात की खबर सुनकर सगोड़ी खुर्द सहित आसपास के गांव में में चोरों की दहशत का माहौल बना हुआ है।