Damoh News : दमोह में शनिवार शाम की रैकवार समाज के एक बड़े नेता ( raikwar comunity leader murder) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड के बाद से ही शहर में तनाव के हालात बने रहें हैं। वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कलू ठेकेदार का अंतिम संस्कार किया गया है। हत्या करने वाले आरोपी सौरभ वंशकार, दीपक व एक अन्य के खिलाफ भी 10-10 मामले दर्ज हैं। इस वारदात के बाद शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है।
इस घटना के बाद बकौली चौक के आसपास की दुकानें, सर्राफा बाजारा, चरहाई बाजार, पुराना थाना क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं वहीं बाजार के अन्य दुकानदार भी समय से पहले दुकानें बंद करके चले गए थे। पुलिस के मुताबिक़ कलू रैकवार के विरुद्ध दो हत्या सहित कुल 36 मामले दर्ज थे। उसके खिलाफ एक साल के लिए जिला बदर की कार्रवाई भी गई थी, जिसे कमिश्नर कार्यालय से अवधि घटाकर तीन माह किया गया था।
कुछ दिन पहले ही वह दमोह आया था वहीं, आरोपियों के खिलाफ भी 10-10 मामले दर्ज हैं। आपको बता दें कि होली के दौरान चरहाई के पास एक बियर बार के सामने झगड़ा हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्ष के लोग झगड़े में शामिल थे, तब से ही ये विवाद की स्थिति बनी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतक एक दूसरे के साथ रहने वाले थे। दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।