Damoh Today News : दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के आने वाले रेवजा कला और बोरी गांव में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के दिखने की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैला दी है, दरासल शुक्रवार को गैसाबाद थाना क्षेत्र के खमरिया कलार गांव के पास बदमाशों को ग्रामीणों ने देखा हैं, जिसकी खबर मिली तो रात में ही थाना क्षेत्र की पुलिस गांव में पहुंची। क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया है बाद में वहां कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा। गैसाबाद थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया हलाकि पुलिस इसे एक कोरी अफवाह बयाया है। वह ही लोगों तक पहुंच रही है। लोग डरे हुए हैं।
गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव में कुछ हथियारबंद बदमाश घूम रहे हैं। उन्होंने हवाई फायर भी किए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस बात की पुष्टि की है कि यहां पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखाई दिया है। इसके अलावा पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उनकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है। इस तरह की किसी भी भ्रामक जानकारी से घबराए नहीं। जब भी उन्हें जरूरत होगी पुलिस तत्काल उनकी मदद के लिए पहुंच जाएगी।
एक दिन पहले ही हटा क्षेत्र की इन दो गांव में भी इसी तरह हथियारबंद अज्ञात बदमाशों की खबर मिली थी। उसके बाद हटा टीआई मनीष मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। लोगों को समझाइश दी थी। हालांकि, पुलिस को यहां पर भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला था।