बटियागढ़ अंधे हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा बीमा की राशि एवं जमीन हडपने के एवज मे भाई ने की थीं भाई की हत्या।

Damoh Today News : दमोह ज़िले से भाई-भाई के रिश्ते को कलंकित करने देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें छोटे भाई ने पहले बड़े भाई का 5 लाख रूपए का बीमा कराया, फिर जंगल में ले जाकर गोली मारकर जान ले ली। इस वारदात में उसका एक दोस्त भी शामिल था। पुलिस को संदेह हुआ और सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला उगल दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के आगरा गांव में रहने वाले छोटे भाई वीरेंद्र सिंह ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने बड़े भाई सुरेंद्र सिंह की जंगल में गोली मारकर हत्या की थी। वह मरा या नहीं इसकी पुष्टि करने तौलिया से गला भी घोंट दिया था। उसकी मां और चचेरे भाई ने सुरेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र ने बताया कि उसका भाई शराबखोरी करता था, जिससे वह काफी कर्ज में डूब गया था। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उसने कुछ महीने पहले योजना बनाई और अपने भाई-भाभी का 5 लाख का बीमा कराया और किस्तें भी भर रहा था। बीमा के पैसों का लालच, घर की जमीन-जायदाद का लालच और नशेड़ी भाई से छुटकारा पाने का उसने यह रास्ता निकाला कि भाई को ही मार डाला। संदेह होने पर पुलिस ने जब पूछताछ की तो सारे मामले से वीरेंद्र ने ही पर्दा उठा दिया। 24 अप्रैल को चिराई के जंगलों से सुरेंद्र का शव बरामद हुआ था।