दमोह में सबसे कम उम्र की महिला सरपंच का शिक्षक भर्ती में हुआ चयन, पद से दिया इस्तीफा

Damoh Today News: दमोह जिले के हटा जनपद पंचायत के हरदुआ ग्राम की महिला सरपंच रश्मि मुड़ा (Rashmi Mura) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रश्मि को प्राइमरी शिक्षक के पद पर चुना गया है और 8 अप्रैल को उन्हें ज्वाइन करना है। पहले ही उन्होंने पद से त्यागपत्र दे दिया था। 2018 में संपन्न हुई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अंतिम रूप से चयनित होने वालों की सूची में रश्मि का नाम भी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 57 ग्राम पंचायतों में सबसे कम उम्र की 27 साल की सरपंच, रश्मि हैं।
मजबूरी में लिया गया निर्णय:
रश्मि के पिता संतोष कुमार मुड़ा को प्राथमिक स्कूल रिछ्याऊ में पदस्थापना के लिए चुना गया था। शिक्षक पद पर ज्वाइन करने से पहले, गुरुवार को रश्मि मुड़ा ने जनपद पंचायत कार्यालय में पहुंचकर खंड पंचायत अधिकारी राजेश पाराशर को अपना इस्तीफा सौंपा। वह आदिवासी कोटा से हैं। उन्होंने पंचायती राज में फैले भ्रष्टाचार और लालफीता शाही को अपने इस फैसले का कारण बताया है।
रश्मि ने बताया कि जब उन्होंने सरपंच का चुनाव लड़ा और उन्हें जीत मिली तो उन्होंने तय किया था कि वे क्षेत्र का विकास करेंगी। परंतु, जब उन्होंने काम प्रारंभ किया तो कई परेशानियां सामने आईं। पंचायती राज में कमीशनबाजी, पूर्व सचिव के द्वारा दस्तावेजों को उपलब्ध नहीं कराना, सीसी सड़कों की मंजूरी नहीं होना, नाली निर्माण में समस्या होना, स्थानीय स्तर पर सैकड़ों समस्याएं मिलीं। हल कराने का प्रयास किया, पर सिस्टम के सामने मजबूर होकर, उन्होंने राजनीति को छोड़ने का फैसला किया।
कुछ खास न करने का भी मलाल है:
रश्मि ने बताया कि सरपंची कार्यकाल में उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाए। उनके अनुसार, आगे भी कोई संभावना नहीं दिख रही थी। इसलिए, मजबूरी में, उन्होंने शिक्षक बनने का निर्णय लिया।