MP School Reopening News: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला इस साल भी नही खुलेंगे स्कूल!
भोपाल। MP School Reopening News: देश में एक बार फिर से कोरोना ने अपना कहर बरपाना शूरू कर दिया है। कई राज्यों में लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए। शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने इस साल भी 5 वीं तक की क्लास नहीं खोलने का फैसला किया है। वहीं 6 वीं से लेकर 8 वीं तक की क्लास शुरू होंगी या नहीं इस पर फिलहाल मंथन चल रहा है।
भोपाल और इंदौर में ज्यादा कोरोना के केस:
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एमपी में बढ़ते कोरोना केस की वजह से छोटे बच्चों के स्कूल (School) को बंद करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल और इंदौर में ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। इसी आधार पर समीक्षा की गई और यह निर्णय किया गया।
10वीं और 12वीं की परीक्षा होंगी ऑनलाइन:
बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि अभी हमारी सबसे बड़ी और पहली प्राथमिकता है इस साल बच्चों के एग्जाम कराना। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी कोरोना को देखते हुए ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।
अन्य क्लासे के एग्जाम स्कूल अपने हिसाब से करे:
मंत्री ने कहा की हम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निजी स्कूलों को एग्जाम और अन्य क्लास की परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कराने की छूट है। वह अपनी सुविधा के हिसाब से परीक्षा करा सकते हैं।
नहीं बढ़ेगी इस साल स्कल फीस:
स्कूल फीस को लेकर मंत्री ने कहा की कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता है। वह सरकार की बिना परमिशन के मनामानी नहीं कर सकता है। अगर किसी स्कूल को फीस बढ़ानी है तो पहले उनको शासन या सरकार से अनुमति लेनी होगी। जिसके साथ उनको फीस बढाने का कारण बताना होगा।