MP Final Year Exam 2020: शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाँ.के.पी. अहिरवार ने बताया की अंतिम वर्ष की परीक्षा ओपन बुक पद्धति से सम्पन्न होगी
दमोह। MP Final Year Exam 2020: शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ.के.पी. अहिरवार ने बताया महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के परिपालन में कोविड-19 के चलते सत्र 2019-20 की विश्वविद्यालयीन समस्त स्नातक तृतीय वर्ष (नियमित एवं स्वाध्यायी) और समस्त स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित एवं स्वाध्यायी), बी.एड चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एड चतुर्थ सेमेस्टर, एल.एल.बी. छठवा सेमेस्टर, बी.जे.सी. द्वितीय सेमेस्टर, बी.ए.एल.एल.बी. 10 वॉ सेमेस्टर, एल.एल.एम. चतुर्थ सेमेस्टर, एम.बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, पी.जी.डी.सी.ए. द्वितीय सेमेस्टर, ओपन बुक पद्धति से सम्पन्न होना है।
उक्त परीक्षा संबंधी समस्त विषयों के प्रश्न पत्र 09 सितम्बर 2020 विद्यार्थी को एस.आई.एस. के माध्यम से प्राप्त हो जायेंगे। जिन विद्यार्थियों का पंजीयन एस.आई.एस. पर नही है, वे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने कहा उपरोक्त परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकायें ए-4 साइज के 16 पेज वाली छात्र स्वयं बनाकर विषयवार 14 सितम्बर 2020 के अपराह्न 4:30 बजे तक छात्र अपने निवास स्थल से नजदीकी शासकीय महाविद्यालय या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जमा करेंगे। प्रत्येक विषय की उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर विश्वविद्यालयीन बेबसाइट से छात्र का परीक्षा संबंधी छात्र विवरण प्रपत्र प्राप्त कर एवं भरकर प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के साथ जमा करना अनिवार्य है।