MP Corona Update: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 24 घंटे में हुई 19 लोगों की मौत संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 39025 हुआ!
भोपाल। MP Corona Update: मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा हैं। संक्रमण के साथ मौतों के आंकड़ों में भी वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 39025 तक पहुंच चुका है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 868 कुल मामले सामने आए हैं।
जबकि 667 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। संक्रमितों के मामले में मध्यप्रदेश देश का 16वां सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य बन गया है। वहीं एक्टिव केस के मामलों में इंदौर एक बार फिर से पहले स्थान पर पहुंच चुका है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में सामने आए हैं। यहां से 173, भोपाल से 142, ग्वालियर से 76, जबलपुर से 49, मुरैना से 19, उज्जैन से 27 मामले सामने आए हैं।
मौतों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है:
बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 19 लोगों की जान गई है। प्रदेश में एक दिन में मरने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इंदौर में 3, भोपाल में 3, जबलपुर में 2, बैतूल में 2 और सिंगरौली में 2 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 996 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक्टिव केस की संख्या बढ़ी:
अगस्त माह में एक बार से फिर राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 9009 हो गई है। जबकि 29020 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं।