MP Corona Update: मध्यप्रदेश में एक दिन में 1014 नए केस आए, कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 42618 पर पहुंचा!

mp corona news today

भोपाल। MP Corona Update: मध्यप्रदेश में अनलॉक 3.0 खुलते ही कोराना तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है, गुरुवार देर शाम जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में सबसे ज्यादा 1014 नए केस आए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं। इधर, राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा भोपाल में अबतक 4 लोगों की मौतें हुईं है।


बुधवार को भी 6 लोगों की मौत हुई थी। इंदौर और जबलपुर में 3-3 संक्रमितों ने दम तोड़ा। प्रदेश में 17 मरीजों की जान गई। अब तक 1065 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 870 नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार 694 तक पहुंच गया था, जो गुरुवार को 42618 हो गए। 

नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 13 अगस्त 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/72A35YvDvh

— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) August 13, 2020

कोरोना को हराने के लिए अब 15 अगस्त से सुरक्षा अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें शासकीय विभागों, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारिक संगठन, धर्मगुरु और जनप्रतिनिधि व्यापक भागीदारी करेंगे।


एमपी कोरोना बुलेटिन:

20242 सैंपल में से 1014 पॉजिटिव मिले बुधवार को प्रदेशभर में 20 हजार 242 सैंपल लिए गए। इनमें से 19 हजार 210 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 1014 पॉजिटिव पाए गए। 189 सैंपल रिजेक्ट हो गए। एक दिन में कुल 5% की दर से संक्रमित केस मिले। प्रदेश में अब तक कुल 9 लाख 72 लाख 46 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। कुल 31835 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button