MP पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ये बड़ा ऐलान

mp panchayat chunav 2022

MP Desk: मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) में ओबीसी (OBC Reservation) के आरक्षण को लेकर चल गहमागहमी के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने बड़ा ऐलान किया है। दरासल मध्यप्रदेश में अब पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav) ओबीसी आरक्षण के साथ 

ही होंगे। 


सीएम शिवराज ने कहा कि इसके लिए सरकार कोर्ट जाएगी. वही उन्होंने इसमें केंद्र सरकार के सहयोग की भी बात कही. सीएम ने बताया कि इस पूरे मामले पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की साथ ही कानूनविदों से भी इसपर मंथन किया गया, इसके बाद वो ये ऐलान कर रहे हैं।


आपको बता दें कि OBC आरक्षण के मामले पर सरकार परेशानी में दिखाई दे रही थी. एक तरफ जहां विपक्ष लगातार हमलावर है, वहीं पार्टी की दिग्गज नेता उमा भारती भी सरकार से ही सवाल कर रही थी. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि ओबीसी के कल्याण के लिए कसर नहीं छोड़ी जाएगी.  पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.उन्होंने कहा कि सरकार ने नीट में 27 फीसदी आरक्षण दिया और आठ हजार आठ सौ पदों पर भर्ती निकाली, जिसपर 27 फीसदी आरक्षण दिया है. आगे भी हम ओबीसी के हित में ही काम करेंगे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button