GST के कड़े प्रावधानों के चलते 26 को भारत बंद के साथ दमोह भी रहेगा बंद!
दमोह। CAIT (कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रैडर्स) यानि केट राष्ट्रीय स्तर पर GST कानून में होती जटिलता एवं व्यापारियों पर थोपी जा रही अनावश्यक परेशानियो जैसे पेनल्टी, नंबर रद्द होना, ई-वे बिल, तत्काल भुगतान, सहित आ रहीं अड़चनों से व्यापारी, ट्रांसपोर्टरस सहित विशंगतियो के सुधार हेतु भारत बंद का आव्हान किया है।
इसी तहत मध्यप्रदेश सहित दमोह इकाई की भी बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई,जिसमे कैट इकाई के प्रभारी मानिकचंद सचदेवा, अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव प्रमोद बजाज ने अपनी मजबूरी ओर परेशानियां बताई,
इस बैठक में उपस्थित अतिथि वरिष्ठ कर सलाहकार पंकज हर्ष श्रीवास्तव, सी.ए राहुल अग्रवाल, निकुंज जैन, द्वारा इस व्यापार एवं व्यपारी हितेषी बन्द का स्वागत किया। इस बैठक में सभी व्यापार संघ के अधिक्ष्यको ने इस भारत बन्द में दमोह कैट इकाई का समर्थन दिया।