पथरिया : खेत में मिला नर कंकाल इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी FSL की टीम।

Damoh Today News : दमोह जिले के पथरिया (patharia) थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिपरिया छक्का गांव में नर कंकाल (skeleton) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक़ पथरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया छक्का गांव के एक खेत में लोगों ने नर कंकाल देखा हैं इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एफएसएल टीम डॉग स्कॉट सहित वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद एफएसएल (fsl team) की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाएं है।

वहीं एएसपी शिव कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी। नरकंकाल किसका है यह पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह नर कंकाल किसका है और इस मामले का खुलासा हो पाएगा।

Exit mobile version