Damoh News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ साइकिल चोरी करता हुआ चोर
दमोह। ज़िले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, कभी दुकानों के ताले टूट जाते है तो कही चोर सूने घरों को अपना निशाना बना लेते हैं। मोटसाइकिल चोरी की घटनाएं के बाद अब शहर में साईकिल चोरी होने कि वरादात सामने आई हैं।
दरअसल कल शाम दमोह के गार्ड लाइन में लाइफ केयर पैथोलॉजी के पास शाम करीब 7:41 पर एक युवक के द्वारा यहा एक खड़ी साइकिल की चोरी की गई पर इस साईकिल चोर (bicycle thief) को यह मालूम नहीं था कि जिस करतूत को वो अंजाम दे रहा है उसकी रिकॉर्डिंग पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो रही है।
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है युवक खड़ा होकर यहां वहां देखते हुए धीरे से साइकिल उठाकर नौ दो ग्यारह हो गया। वही जिस व्यक्ति की साइकिल चोरी हुई हैं। उसने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई हुई। अब देखना यह होगा ये चोर कब तक पकड़ा जाता हैं।