CM शिवराज सिंह द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की खरीदी हेतु पंजीयन का किया गया शुभारंभ
दमोह। ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया गया। पंजीयन 08 जून से 16 जून 2021 तक किये जायेंगे तथा खरीदी 15 जून से प्रारंभ की जावेगी। साथ ही चना खरीदी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जून 2021 निर्धारित कर दी गई है।
कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पंजीयन करने के लिये जो गेंहू पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है, उन्हीं पंजीयन केन्द्रों पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के पंजीयन किये जावेगें। पंजीयन सहकारी समितियों / कियोस्क कॉमन सेन्टर एवं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से किये जावेंगे। जो कृषक ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द हेतु अपना पंजीयन कराना चाहते है, वह अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर जाकर उपार्जन हेतु भी अपना पंजीयन करा सकते है।