CM शिवराज के बेटे कार्तिकेय कोरोना पॉजिटिव हुए
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब इसकी चपेट में ख़ुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और उनके बेटे कार्तिकेय भी आ चुके हैं। इसकी जानकारी खुद कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट के जरिए दी है।
I have tested positive for Covid-19. अब कोरोना को हरा कर मिलूँगा दोस्तों।
आप सब भी घर पर रहें, सुरक्षित रहें।
मास्क, सेनीटाइज़र का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) April 15, 2021
हालांकि उनकी अभी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है। बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम शिवराज ने तत्काल ही अपना कोविड टेस्ट कराया है। रेपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आई है. लेकिन अभी आरटी पीसीआर रिपोर्ट आना बाकी है।
मध्य प्रदेश बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले:
मध्यप्रदेश में हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 4 बड़े शहरों में ही 4635 नए कोरोना के केस आए हैं, वहीं इससे 25 लोगो कि मौतें भी हुई हैं। एक दिन पहले इन चार शहरों में 4511 केस आए थे और 24 की मौत हुई थी। सबसे ज्यादा नए केस इंदौर में 1693 नए मामले आए और छह कोरोना मरीजों की मौत हो गई।